मप्रः वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री अहिरवार ने ग्रहण किया कार्यभार
भोपाल, 2 जनवरी (हि.स.)। वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने मंगलवार को मंत्रालय में विधिवत पूजा-अर्चना का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन. कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. अभय कुमार पाटिल एवं अन्य वरिष्ठ वन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।