राज्यमंत्री जायसवाल ने दी अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस की शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
राज्यमंत्री जायसवाल ने दी अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस की शुभकामनाएं


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.) । कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने शनिवार को प्रदेशवासियों और मूर्तिकारों को अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस हर साल अप्रैल के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला केंद्र द्वारा स्थापित किया गया था और इसका उद्देश्य दुनियाभर में मूर्तिकला के प्रति जागरूकता, प्रशंसा और आनंद बढ़ाना है।

राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मूर्तिकला में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह विभाग ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक सहायता और कौशल विकास प्रदान कर उन्हें मूर्तिकला जैसे पारंपरिक हस्तशिल्पों को विकसित करने में मदद करता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, रोजगार के अवसर पैदा करने और पारंपरिक कला को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story