मप्रः महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने किया कार्यभार ग्रहण
भोपाल, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की नवनियुक्त महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने गुरुवार को मंत्रालय में आवंटित कक्ष में पूजन-अर्चन कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आधी आबादी की जिम्मेदारी दी है। महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं हैं। आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं को मजबूत करने, एनिमिक लड़कियों को कैसे सेहतमंद बना सकें, उस पर तत्परता से कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, महिला-बाल विकास विभाग के आयुक्त रामराव भोंसले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।