मप्रः मंत्री कुशवाह ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्री कुशवाह ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया


मप्रः मंत्री कुशवाह ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया


भोपाल, 12 सितंबर (हि.स.)। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इण्ड्रस्ट्रीज डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पद का कार्यभार पंचानन भवन स्थित मुख्यालय में ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक दीलिप कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि एम.पी. एग्रो को प्रदेश का सर्वाधिक लाभ कमाने वाले कार्पोरेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिये सभी लोग समन्वित प्रयास करेंगे। उन्होंने स्टाफ की कमी दूर करने के लिय शीघ्र पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने के निर्देश प्रबंध संचालक को दिये। उन्होंने कहा कि एम.पी. एग्रो के फार्म हाउस के सुद्दढ़ीकरण की कार्ययोजना तैयार की जाये, विशेष कर नर्मदापुरम जिले में स्थित बावई फार्म हाउस में अमरूद और नीबू के पौधे रोपे जाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री कुशवाह ने मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आयोग को सक्रिय बनाया जाएगा। उन्होंने आयोग अभी तक की कार्य प्रगति के संबंध में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story