मप्रः कृषि मंत्री कंषाना से मिले सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह
भोपाल, 13 जून (हि.स.)। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना से गुरुवार शाम को भोपाल निवास पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सौजन्य मुलाकात की। दोनों ही मंत्रियों ने प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
कृषि मंत्री कंषाना से सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी और मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मवई ने भी मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।