मप्रः एमएसएमई दिवस पर मंत्री काश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया
Jun 27, 2024, 22:00 IST

WhatsApp Channel
Join Now

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने मुख्यमंत्री को एमएसएमई क्षेत्र में प्रदेश में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। साथ ही छोटे उद्योगों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए शासन स्तर पर विभाग को दिये जा रहे सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश