मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कसा तंज, कहा- हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं
भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में राजनीति का पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। यहां कांग्रेस के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। रोजाना पार्टी के बड़े चेहरे झटके दे रहे हैं। एक-एक कर कई नेता पार्टी का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस में मची इस भगदड़ पर प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तंज कसा है।
मंगलवार को सागर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं। जिस तरह कांग्रेस से भाजपा में नेताओं का आना लगा हुआ है, हो सकता है कि 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं। गाेविंद सिंह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भाजपा का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। पूर्व मंत्री और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत मंगलवार को सीएम मोहन यादव के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।