जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट


भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य भेंट की। मंत्री डॉ. शाह ने केंद्रीय मंत्री शाह को मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्ग एवं विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं प्रगतिशील प्रयासों की जानकारी दी।

भेंट के दौरान मंत्री डॉ. शाह ने केंद्रीय बजट में देश के जनजातीय वर्ग के समग्र विकास के लिये प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रदेश की जनता की ओर से आभार भी जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story