जबलपुर: मिनी क्रॉस कंट्री दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता 25 फरवरी से 3 मार्च तक

जबलपुर: मिनी क्रॉस कंट्री दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता 25 फरवरी से 3 मार्च तक
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: मिनी क्रॉस कंट्री दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता 25 फरवरी से 3 मार्च तक


जबलपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। क्रीड़ा भारती जबलपुर द्वारा आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक रांझी के साफ बटालियन पुलिस ग्राउंड में मिनी क्रॉस कंट्री दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मिनी क्रॉस कंट्री में पुरस्कार के रूप में फर्स्ट प्राइज 11100 रु, सेकंड प्राइस 5100, थर्ड प्राइस 3 100 रुपए, 4th प्राइस 2100, रुपए फिफ्थ प्राइस 1100, रुपए सिक्थ प्राइस 500रुपए, प्रत्येक वर्ग को प्रर्थक प्रर्थक दी जायेगी इसी तरह क्रिकेट पुरस्कार में फर्स्ट प्राइज 51000रुपए, सेकंड प्राइस 2100रुपए होगा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री राकेश सिंह अदक्षता अशोक रोहानी विधायक एवं विशिष्ट अतिथि अभिलाष पांडे विधायक, विशिष्ट अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू , विशिष्ट अतिथि विशाल दत्त,SAF के डीआईजी साकेत पांडे ,मधु यादव जी अर्जून अवार्डी होंगे क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य होता है की शारीरिक विकास हो इस हेतु संपूर्ण देश में इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाते हैं पिछले समय इलेक्शन के कारण आयोजन को अब किया जा रहा है|

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story