जबलपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कश्यप ने उद्योगपतियों से की बैठक

जबलपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कश्यप ने उद्योगपतियों से की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कश्यप ने उद्योगपतियों से की बैठक


जबलपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप ने जबलपुर प्रवास के दौरान आज बुधवार को होटल समदड़िया में स्थानीय उद्योगपतियों एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की।

बैठक में मंत्री कश्यप कहा कि जिले में विशेषकर गारमेंट एवं फर्नीचर के क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने क्लस्टर विकास की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि जबलपुर में अधिक से अधिक संभावित क्लस्टर निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा। मंत्री कश्यप ने बताया कि एमएसएमई की स्थापना तथा नवीन स्टार्टअप को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। इसका प्रमुख उद्देश्य एमएसमएमई उद्यमियों को तैयार करना, उद्योगों को संरक्षण देना, औद्योगिक विकास के अवसर प्रदान करना है।

कश्यप ने कहा कि उद्योगों को लगाने के लिए जमीन एक प्रमुख घटक है, जिसकी उपलब्धता पर भी कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवीन उद्योगों को 40 प्रतिशत उद्योग विकास अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर का उद्योग व व्यापार मेला लगाने की मांग की।

इस अवसर पर अग्रवाल ने उद्योग मंत्री को जानकारी दी कि जबलपुर महाकौशल संभाग का मुख्यालय है और सामाजिक, राजनीतिक तथा व्यवसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण नगर है। आसपास के अनेक जिलों का पहुंच मार्ग सुगम होने के कारण यहां अनेक प्रकार के उद्योग-व्यापार तथा कृषि आधारित उद्योग और व्यवसाय संचालित हैं। ये देखते हुए यहां राष्ट्रीय स्तर का व्यापार और उद्योग मेला लगाया जाए तो इसका लाभ यहां आने-जाने वाले ग्राहकों-व्यापारियों सहित समूचे महाकौशल अंचल को मिलेगा। अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं व सुझावों से भी मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story