इन्दौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

WhatsApp Channel Join Now
इन्दौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव


इन्दौर क्षेत्र में विकसित होगी मेट्रोपॉलिटन सिटीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव


- इंदौर में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

इुंदौर, 24 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर शिक्षा, चिकित्सा, अपने पुरातन वैभव, व्यापार, व्यवसाय लिए जाना जाता है। इंदौर और उज्जैन अलग नहीं है। आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल है। इंदौर, उज्जैन, देवास और धार ज़िले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार देर शाम में इंदौर में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया काबुली चना बोलती हैं, पर वह इंदौरी चना हैं। हमारे यहां का चना दुनिया के 60 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है, जो गर्व की बात हैं। चने का बेहतर दाम मिले और इकॉनामी मजबूत हो, यह हमारी सरकार की सोच है। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, संजय अग्रवाल सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा एसोसिएशन के माध्यम से काबुली चना स्टॉक लिमिट की समस्या हमारे सामने रखी गई, जिसका तत्काल निराकरण किया गया। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। गेहूं फसल के मुकाबले चने की फसल में सिंचाई कम लगती है और उत्पादन अधिक होता हैं। चने की फसल के प्रोत्साहन हेतु मध्यप्रदेश सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। काबुली चना की लिमिट हटाने से किसानों एवं व्यापारी दोनों को लाभ होगा। केंद्र सरकार ने भी काबुली चने से लिमिट हटाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कोयंबटूर एवं बेंगलुरु में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया, जिसके माध्यम से प्रदेश में नये निवेश के द्वार खुले हैं। प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की बहुत संभावना है। प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में नये उद्योगों की स्थापना हेतु विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना हेतु आगे आने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हर संभव सहायता एवं समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। भारत महाशक्ति बने, इसके लिये सभी की सामूहिक सहभागिता आवश्यक है। प्रदेश में व्यापार के नये द्वार एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अतिथिगणों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अतिथियों को भगवान राधा कृष्ण का चित्र एवं बांसुरी भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में काबुली चना एसोसिएशन के अनूप मंगीजा, राजुल सारडा ने स्वागत उदबोधन देते हुए एसोसिएशन की प्रगति एवं समस्याओं संबंधित बिंदुवार बात रखी। आभार नवीन गर्ग ने माना। सम्मेलन में देश भर से बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story