बड़वानीः पलसूद के भगौरिया हाट बाजार में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बड़वानीः पलसूद के भगौरिया हाट बाजार में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः पलसूद के भगौरिया हाट बाजार में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बड़वानी, 19 मार्च (हि.स.)। होली पर्व के उत्सव के दौरान चल रहे भगौरिया हाट बाजारों की श्रृंखला में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग पलसूद नगर के भगौरिया हाट बाजार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि जिलेवासी 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में बिना किसी जाति, धर्म, संप्रदाय से प्रभावित हुए बिना एवं बिना किसी भय, प्रभाव, एवं रिश्वत प्रलोभन के मतदान करने की अपील भी की।

युवतियों ने हाथों में तख्तियां लेकर दिया मतदान का संदेश

पलसूद के भगौरिया हाट बाजार में युवतियों एवं ग्रामीणों ने ढोल मांदल की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में मतदान का संदेश देने वाली तख्तियों को हाथ में लेकर भगौरिया नृत्य किया। इस दौरान राजपुर एसडीएम जितेन्द्र पटेल, स्वीप के नोडल अधिकारी आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक अजय कुमार गुप्ता सहित पलूसद नगर निकाय के सीएमओ सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story