अशोकनगर: चंदेरी स्थित विश्वकर्मा समाज की भोगशाला को कब्जाधारियों से मुक्त कराने दिया ज्ञापन

अशोकनगर: चंदेरी स्थित विश्वकर्मा समाज की भोगशाला को कब्जाधारियों से मुक्त कराने दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: चंदेरी स्थित विश्वकर्मा समाज की भोगशाला को कब्जाधारियों से मुक्त कराने दिया ज्ञापन


अशोकनगर, 07 जून(हि.स.)। जिले के चंदेरी सदर बाजार चंदेरी स्थित श्री श्री 1008 लक्ष्मण जी मंदिर विश्वकर्मा बड़ई समाज की भोग शाला को अनाधिकृत लोगों से कब्जा मुक्त कराने एसडीएम के नाम तहसीलदार दिलीप दरोगा को शुक्रवार को ज्ञापन दिया गया। विश्वकर्मा बड़ई समाज प्रस्तुत ज्ञापन में गया कि शीघ्र ही मंदिर की भोगशाला को अनाधिकृत लोगों से कब्जा मुक्त कराया जाए। ज्ञापन लेने पश्चात तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक सतेंद्र पुरोहित को ज्ञापन पर जांच कर मंदिर की भोगशाला को कब्जा मुक्त कराने के हेतु निर्देशित किया गया।

अदालत द्वारा भी है बेदखली का है आदेश

पूर्व में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मुंगावली द्वारा 7/10/2016 को दिए गए निर्णय में तथा एसडीएम चंदेरी द्वारा दिनांक 29/6/2007 को दिए गए निर्णय में अनधिकृत रूप से अपना कब्जा जमाए लोगों से मंदिर की समस्त सेवाओं से बेदखलकर कर कब्जा मुक्त कराने हेतु आदेश किया गया था किंतु आदेश के पश्चात पूजा का अधिकार,मंदिर के स्वामित्व एवं दुकानों का स्वामित्व समाज को प्राप्त हुआ किंतु मंदिर की भोगशाला आज भी अनाधिकृत लोगों के कब्जे में है। जिससे मंदिर का विकास पूर्णता अवरूद्ध है। वहीं कलेक्टर एवं एसडीएम चंदेरी के द्वारा जारी विज्ञप्ति एवं आदेश पत्रों के आधार पर विश्वकर्मा समाज चारों पालों के समाज जनों द्वारा एकत्रित होकर मंदिर प्रांगण में स्थित भोगशाला को अनाधिकृत लोगों से कब्जा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया गया।

विश्वकर्मा समाज का चारों पालों में है एकमात्र मंदिर

गौरतलब हो कि विश्वकर्मा बडई समाज का चंदेरी में चारों पालों का एकमात्र पुश्तैनी मंदिर होकर समाज की एकमात्र धरोहर है, जो चंदेरी के सीमावर्ती जिले ललितपुर, शिवपुरी, सागर, गुना, विदिशा जिले के विश्वकर्मा बड़ई समाज के लोगो का एक मात्र पौराणिक मंदिर है। जहां मंदिर प्रांगण में स्थित भोग शाला पर पिछले कई वर्षो से अनाधिकृत लोगों ने कब्जा जमा रखा है।

हिन्दु़स्थान समाचार/ निर्मल/ देवेन्द्र/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story