राजगढ़ः विस्फोट घटना के मामले में ब्राहम्ण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़ः विस्फोट घटना के मामले में ब्राहम्ण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः विस्फोट घटना के मामले में ब्राहम्ण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


राजगढ़, 3 जुलाई (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व घर के सामने विस्फोट होने से सुरेश शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए, मामले में आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे आक्रोशित ब्राहम्ण समाज पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद बुधवार को ब्राहम्ण समाज का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा से मिला, जिस पर एसपी ने जल्दि से जल्दि आरोपितोें की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

सुठालिया नगर में हुए विष्फोट के मामले में आरोपित घटना दिनांक से फरार चल रहे है, जिसको लेकर ब्राहम्मण समाज पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहा है। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष पदम लोधी, देवेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, हेमंत पालीवाल, गिर्राज लोधी, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश पालीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।

भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा के कहने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया, जिसके बाद ब्राहम्ण समाज का प्रतिनिधि मंडल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा से मिला, जिस पर एसपी ने आश्वाशन दिया कि जल्दि ही आरोपित गिरफ्त में होंगे साथ ही विशेष टीम के द्वारा मामले में जांच के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story