राजगढ़ः जिले में युवा संगम रोजगार मेला सोमवार को, रोजगार-स्वरोजगार के मिलेंगे अवसर

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जिले में युवा संगम रोजगार मेला सोमवार को, रोजगार-स्वरोजगार के मिलेंगे अवसर


राजगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार, 12 जनवरी को युवा संगम रोजगार मेला 2026 का आयोजन कृषि उपज मंडी सारंगपुर में किया जा रहा है। यह रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। युवा संगम रोजगार मेला कार्यक्रम में अतिविशिष्ट उपस्थिति (वर्चुअल के माध्यम से) मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव की रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी हाोंगे और अध्यक्षता राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग नारायणसिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी, मोहन शर्मा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष सारंगपुर देवनारायण नागर, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज पालीवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत पचोर विकास करोड़िया मौजूद रहेंगे। इस रोजगार मेले में 150 से अधिक राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है, जिनके माध्यम से 5 हजार से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेल में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर योग्यताधारी युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। फे्रशर एवं अनुभवी दोनों अभ्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर रहेगा। रोजगार मेला, निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग, आॅटोमोबाइल, बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, फार्मा, केमिकल, सिक्योरिटी, लाॅजिस्टिक्स, रिटेल, आईटी/आईटीईएस, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेअर एवं सर्विस सेक्टर में सीधी भर्ती का अवसर प्रदान करेगा। रोजगार मेला में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां एलएंडटी, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एडं महिन्द्रा, हीरो मोटोकाॅर्प सहित अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है। इन कंपनियों द्वारा प्रोडक्शन वर्कर, टेक्नीशियन, आॅपरेटर, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कई कंपनियों में 100 से 500 से अधिक पद उपलब्ध रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story