उज्जैनः मेलाधिकारी ने की सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः मेलाधिकारी ने की सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा


उज्जैन, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में संभागायुक्त सह सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में आगामी सिंहस्थ-2028 अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की।

बैठक में स्मार्ट सिटी अंतर्गत महाकाल मंदिर से 24 खंबा मार्ग, विक्रम कीर्ति मंदिर, नरसिंह घाट से रामघाट तिराहा मार्ग, वीर भारत संग्रहालय, नगर निगम अंतर्गत जंतर-मंतर मार्ग, मकोडिय़ा आम से कानीपुरा मार्ग, रीगल टॉकीज रेनोवेशन, देवास रोड से हामुखेड़ी मार्ग, उज्जैन विकास प्राधिकरण अंतर्गत यूनिटी माल, भक्त निवास, भेरूगढ़ चौराहे से पीपलीनाका मार्ग निर्माण, जूना सोमवारिया से पीपलीनाका मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देकर उन्हें समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story