अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील


अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के नर्मदा उद्गम में मां नर्मदा जन्मोत्सव अगामी 24-25 जनवरी को भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पुष्पराजगढ़ की अध्यक्षता में बैठक में बुधवार को श्री नर्मदा मंदिर के समस्त पुजारीगण, विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रमुख रूप से वाहन पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात सुचारू रखने हेतु पृथक-पृथक पार्किंग स्थलों का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, मंदिर एवं आसपास के मार्गों पर स्वच्छता व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की तैनाती, एवं कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर सहमति बनी।

श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, अस्थायी जल वितरण केंद्र एवं संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जन्मोत्सव के अवसर पर योग शिविर, ट्रैकिंग कार्यक्रम, भव्य शोभायात्रा एवं महाआरती के आयोजन को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने कहा कि मां नर्मदा जन्मोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है। अतः सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक पूरी की जाएं। उन्होंने पुजारीगण, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story