भोपाल: लोकसभा की बैठक में बनी विशेष संपर्क अभियान की रूपरेखा

भोपाल: लोकसभा की बैठक में बनी विशेष संपर्क अभियान की रूपरेखा


भोपाल, 25 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल लोकसभा क्षेत्र में चलाए जाने वाले विशेष संपर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भोपाल लोकसभा की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। इसमें अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत 30 मई से 30 जून तक भोपाल लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायी जायेगी। विशेष संपर्क अभियान को लेकर केन्द्र की ओर से आगामी दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे एवं पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया भोपाल लोकसभा में प्रवास करेंगे तथा आयोजित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश टोली के सदस्य और पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, भोपाल लोकसभा कलस्टर प्रभारी सुरेश आर्य, जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, भोपाल ग्रामीण जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई सहित भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण एवं सीहोर जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story