मप्रः विधानसभा में हुई ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now


भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में हुई। ऊर्जा मंत्री ने समिति सदस्यों को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहां जरूरी हो, वहां तुरंत केबल बदलें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विद्युत लाइनों का सतत मेंटीनेंस किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने बैठक में वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बिजली क्षेत्र में आवश्यक सुधारों संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गणेश शंकर मिश्रा, एमडी पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी अमित तोमर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story