मप्रः कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भरा अपनी टीम में जोश
भोपाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायक शाम को एक बार होटल लेक व्यू रेजिडेंसी में जुटे। बैठक में नव निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता हेमंत कटारे ने सभी विधायकों का स्वागत किया।
बैठक में विधायकों को बताया गया कि वे किस प्रकार से सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। वे किन किन नियमों के तहत सदन में अपनी आवाज उठा सकते हैं। साथ ही आगामी रणनीति को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई। विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि विधायकगण आपस में चर्चा कर सकें, इसके लिए यह बैठक बुलाई गई है। अपनी नाराजगी की खबरों को लेकर रावत में कहा कि मैं नाराज नहीं हूं। मेरा भी मानना है कि युवा नेतृत्व को आगे लाना चाहिए। उन्हें मौका मिलना चाहिए। हम सभी कांग्रेस साथी एक हैं। सदन में अंदर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटा कर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने पर रावत ने कहा कि अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाने का हम स्वागत करते हैं, लेकिन पंडित नेहरू की तस्वीर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।