राजगढ़ः अखंड भजन सप्ताह का विश्राम, मीना समाज ने निकाला चलसमारोह

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अखंड भजन सप्ताह का विश्राम, मीना समाज ने निकाला चलसमारोह


राजगढ़, 4 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अखंड भजन -कीर्तन सप्ताह का विश्रााम गुरुवार को पूर्णाहुति एवं चलसमारोह व भंडारे के साथ हुआ। सात दिवसीय भजन-कीर्तन आयोजन में गायकों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

यह आयोजन परंपरागत 65 सालों से लगातार मीना समाज के सानिध्य में चल रहा है, जिसमें समाधिस्थ अलमस्तनाथ के पारिवारिक सदस्यों का विशेष योगदान रहता है। विश्राम दिवस पर बालकदास महाराज पाठशाला आश्रम सुठालिया, भोलादास महाराज पनियारा आश्रम, रामकथा वाचक मोहनलाल नागर, भागवताचार्य सतीश नागर, अध्यक्ष रामगोपाल नेताजी, आईजी सतीश सक्सेना भोपाल, बालकिशनदास बैरागी द्वारा सभी कलाकारों को पात्र एवं भेंट देकर सम्मान किया।

विश्राम दिवस पर मीणा समाज द्वारा निकाला गया चलसमारोह बाबा अलमस्तनाथ की समाधि से शुरु हुआ, जो पंचमुखी रोड़, अस्पताल चैराहा, इंदौर नाका से होकर पुनः समाधिस्थल पहुंचा।ढ़ोल-ढ़माकों व आतिशबाजी के साथ निकले चल समारोह में बाबा अलमस्तनाथ की तस्वीर रथ में सजाई गई, जिसमें युवा भजनों पर नृत्य करते हुए निकले, जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। अखंड भजन सप्ताह की पूर्व रात्रि को अतिथियों ने कलाकारों का सम्मान किया, जिनमें बाबूलाल भगतजी नादनपुर, तबला वादक राजू मीणा, जितेन्द्र कमल, संतोष शर्मा, मनीष, संजय, लाला, राकेश, बाल कलाकार आयुषी मीना सहित अन्य शामिल रहे। आयोजन में आरटीओ जगदीश मीना, मीणा समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीना कुरावर, विधायक प्रतिनिधि मोहन पंवार, रेखा पचवर्या, वरिष्ठ पत्रकार गजराजसिंह मीना, बाबूलाल लखनवास सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story