चिकित्सा विद्यार्थी खुलकर अपनी समस्याएँ बताएँ: डॉ. धाकड़

WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सा विद्यार्थी खुलकर अपनी समस्याएँ बताएँ: डॉ. धाकड़


- मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. धाकड़ ने चिकित्सा विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद

ग्वालियर. 31 अगस्त (हि.स.)। चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अपनी समस्यायें खुलकर बताएँ। अधिष्ठाता सहित सभी प्राध्यापकों व आचार्यगणों को अपना स्थानीय अभिभावक समझें। आप सबकी हर समस्या का समाधान किया जायेगा। यह बात गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने शनिवार को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से सीधे संवाद के दौरान कही।

अधिष्ठाता डॉ. धाकड़ ने चिकित्सा विद्यार्थियों से चर्चा कर छात्रावास की सुविधाएँ व सुरक्षा व्यवस्था तथा पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान पूरी शिद्दत के साथ किया जायेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सब भविष्य के चिकित्सक हैं। इसलिए अपने व्यवहार व बोलचाल में संवेदनशीलता का समावेश करें, जिससे आप सब उत्कृष्ट चिकित्सक बन सकें।

जीआर मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. धाकड़ द्वारा महाविद्यालय के चिकित्सा विद्यार्थियों से लगातार संवाद कर उनकी कठिनाईयाँ व समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को सेकेंड प्रोफ एमबीबीएस के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। समस्याओं के समाधान की इस पहल से चिकित्सा छात्र काफी संतुष्ट और प्रसन्नचित नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story