राजगढ़ः डाॅ.चंचल दांगी को गांधी मेडिकल काॅलेज में मिली एमबीबीएस की उपाधि

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः डाॅ.चंचल दांगी को गांधी मेडिकल काॅलेज में मिली एमबीबीएस की उपाधि


राजगढ़, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर ब्लाॅक के ग्राम हिम्मतगढ़ की बेटी डाॅ.चंचल दांगी ने प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है। महज 20 घरों की बस्ती बाले छोटे से गांव से निकली चंचल ने यह उपलिब्ध हासिल की है। भोपाल स्थित गांधी मेडिकल काॅलेज में आयोजित बैच 2019 के दीक्षांत समारोह में डाॅ.चंचल दांगी को एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई। हिम्मतगढ़ गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, जहां पक्की सड़क न होने से परिवहन साधन सीमित है, ऐसे माहौल में ग्रामीण बेटी का मेडिकल शिक्षा तक पहुंचाना एक बड़ी उपलिब्ध है।

डाॅ.चंचल दांगी प्रधान आरक्षक रायसिंह दांगी की पुत्री है। चंचल का बचपन से ही डाॅक्टर बनकर अपने जैसे गांव की सेवा करना रहा, यही संकल्प आगे उनकी बड़ी प्रेरणा बना। प्रथम प्रयास में चंचल का चयन एक निजी मेडिकल काॅलेज में हुआ, लेकिन फीस अधिक होने से वह प्रवेश नही ले सकी। इसके बाद अगले प्रयास में प्रदेश के प्रतिष्ठित गांधी मेडीकल काॅलेज भोपाल में प्रवेश प्राप्त कर लिया। यहीं से उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा पूरी की और दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुई। चंचल के छोटे भाई हरिनारायण दांगी भी भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। वर्तमान में डाॅ.चंचल दांगी जीरापुर सिविल अस्पताल में मेडिकल आॅफीसर के रुप में पदस्थ है। वह अपने गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story