मीडिया सेंटर संगठन के विचारों के प्रवाह का भी सशक्त केंद्रः डॉ. मोहन यादव
- मुख्यमंत्री ने उज्जैन में संभागीय मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ
उज्जैन, 22 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन के फ्रीगंज टॉवर पर संभागीय मीडिया सेंटर का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव की दृष्टि से मीडिया सेंटर की विशेष उपयोगिता होती है। यहाँ से न सिर्फ मीडिया की गतिविधियाँ संचालित होती हैं अपितु संगठन के विचारों के प्रवाह का भी सशक्त केंद्र है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मीडिया की भी अपनी सशक्त भूमिका रहती है, जिसके माध्यम से आम जनता इस महाभियान से जुड़ती है। मीडिया सेंटर से न सिर्फ उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की अपितु पूरे संभाग की मीडिया संबंधित गतिविधि संचालित होगीं। आधुनिक संचार के इस युग में चुनाव के दृष्टिगत मीडिया सेंटर की अग्रणी भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान. विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, लोकसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सनवर पटेल, राजपाल सिंह सिसोदिया, निगम सभापति कलावती यादव, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।