मंत्रालय में तीन दिवसीय ध्यान सत्र में पुलिसकर्मियों को बताए गए बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपाय

WhatsApp Channel Join Now
मंत्रालय में तीन दिवसीय ध्यान सत्र में पुलिसकर्मियों को बताए गए बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपाय


- मप्र पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ ध्यान सत्र का हुआ समापन

भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में तीन दिवसीय (12 से 14 अप्रैल) ध्यान सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ।

हार्टफुलनेस टीम ने पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य, एकाग्रता एवं मानसिक लाभ के लिए विभिन्न उपायों से अवगत कराया। यह भी बताया कि ध्यान को अपने जीवन का अमूल्य हिस्सा बनाएं, जिससे खुद भी स्वस्थ रहे एवं अपने परिवार को भी निरोगी रख सकें। इस दौरान हार्टफुलनेस टीम द्वारा विभिन्न ऑडियो-वीडियो विजुअल एवं प्रैक्टिकल सेशंस लिए गए। ध्यान सत्र का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दैनिक जीवनचर्या में मानसिक शांति, एकाग्रता तथा आंतरिक संतुलन प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) एवं संस्थान के मास्टर ट्रेनर प्रभाकर दास, संगीता दास, अरविन्द एवं डॉ. नील सहित वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story

News Hub