इंदौरः विद्युत वितरण कंपनी के एमडी तोमर ने देखा निर्माणाधीन ग्रिड, पौधा भी रोपा

इंदौरः विद्युत वितरण कंपनी के एमडी तोमर ने देखा निर्माणाधीन ग्रिड, पौधा भी रोपा
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः विद्युत वितरण कंपनी के एमडी तोमर ने देखा निर्माणाधीन ग्रिड, पौधा भी रोपा


- निर्बाध आपूर्ति को लेकर गंभीरता रखें बिजली अधिकारीः एमडी तोमर

इन्दौर, 5 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने शुक्रवार को धार जिले का दौरा किया। उन्होंने कुक्षी बिजली संभाग के अखाड़ा ग्राम में आरडीएएस के तहत निर्णाणाधीन 33/11 केवी के ग्रिड का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रिड का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। तोमर ने कहा कि नए ग्रिड से यहां हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी। वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। अखाड़ा ग्राम के ग्रिड स्थल पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।

कुक्षी क्षेत्र के ही बाग में उन्होंने आरडीएसएस के तहत ही मिक्स डीटीआर के वायफरकेशन का निरीक्षण भी किया। इस कार्य से बाग की आबादी सीमा के उपभोक्ताओं और कृषि उपभोक्ताओं को अलग-अलग डीटीआर से बिजली मिलने लगेगी। तोमर ने शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध आपूर्ति गंभीरता रखने को कहा। उन्होंने नए कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों, रहवासी संघों, किसान संघों, सरपंच इत्यादि को देने को कहा। इस अवसर पर धार के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे, कार्यपालन यंत्री डीके छीपा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story