भोपाल: एमसीयू में आठ वर्षों बाद पीएच.डी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU), भोपाल द्वारा लगभग आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शोध उपाधि (पीएच.डी) में प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शोध के लिए इच्छुक युवाओं का इंतजार अब खत्म हो रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए निम्नलिखित विषयों में पीएच.डी में प्रवेश प्रस्तावित है- जनसंचार, नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग, मीडिया प्रबंधन एवं पुस्तकालय विज्ञान। इन विषयों पर 80 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
पीएच.डी प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नवीनतम नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न की जाएगी।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पीएच.डी विज्ञापन का जारी होना शोधार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे विश्वविद्यालय में अकादमिक शोध को नई दिशा मिलेगी तथा मीडिया, संचार, प्रबंधन, कम्प्यूटर एवं पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शोध को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
आवेदन की तिथियों, पात्रता मानदंड एवं अन्य आवश्यक जानकारियों के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mcu.ac.in देख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

