मंदसौरः नपाध्यक्ष और अधिकारियों ने किया पशुपतिनाथ मेला प्रांगण का निरीक्षण, मेले की तैयारियां शुरू

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः नपाध्यक्ष और अधिकारियों ने किया पशुपतिनाथ मेला प्रांगण का निरीक्षण, मेले की तैयारियां शुरू


मंदसौर, 21 नवम्बर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मेले को लगाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है। अनुमति की आने की संभावना को देखते हुए मंगलवार को मंदसौर कलेक्टर एवं एसपी ने नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका के अमले के साथ मेला ग्राउंड तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

भगवान पशुपतिनाथ कार्तिक मेले का प्रारंभ देवउठनी ग्यारस से हो जाता है लेकिन इस बार चुनाव आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण नगर पालिका परिषद मेले की व्यवस्था अभी तक नहीं कर पाई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मेला लगाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अभी तक अनुमति प्राप्त नहीं हुई हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उम्मीद जताई कि राज्य निर्वाचन आयोग से जल्द ही मेला लगाने की अनुमति प्राप्त हो सकती है।

इस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया, नगरपालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर, मुख्यनगर पालिका अधिकारी सहित संपूर्ण नगर पालिका अमला पशुपतिनाथ मेला ग्राउंड पहुंचा और मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में व्यापार करने के लिए बाहर से व्यापारी पहुंच चुके हैं साथ ही झूले चकरी वालों ने पिछले मेले उन्हें जो स्थान प्रदान किया गया था उन स्थानों पर अपने झूले का सामान रख चुके हैं। अब सिर्फ अनुमति का इंतजार हे अनुमति मिलते ही नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

Share this story