खरगोनः 100 वर्ष से अधिक उम्र की मतलु बाई ने घर से किया मतदान, युवाओं को दिया मतदान करने का संदेश
खरगोन, 8 मई (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद के अंतर्गत ग्राम बालसमुद की 100 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता मतलु बाई पत्नी मामूर ने घर से ही अपने मतातिधार का इस्तेमाल किया। उनसे मतदान कराने के लिए बुधवार को मतदान दल पूरी तैयारी के साथ उनके घर पहुंचा था। विधानसभा क्षेत्र कसरावद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अग्रिम कुमार भी मतदान दल के साथ मतलु बाई के घर पहुंचे थे। मतदान दल ने पूरी गोपनीयता के साथ मतलु बाई से मतदान कराया।
मतलु बाई घर पर ही मतदान करने की सुविधा मिलने से खुश हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिक आयु के कारण वह चलने-फिरने में सक्षम नहीं है। इस कारण मतदान करने मतदान केन्द्र तक नहीं जा सकती है। निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराकर उसे अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने अवसर दिया है। मतलु बाई ने युवाओं एवं अन्य मतदाताओं को भी संदेश दिया है कि हमें सारे काम छोड़कर 13 मई को सबसे पहले मतदान करने जाना चाहिए।
दिव्यांग एवं बुजुर्गों से घर जाकर कराया गया मतदान, 711 मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुंचे 51 मतदान दल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है, उन्हें घर पर ही डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खरगोन जिले में ऐसे चिन्हित 711 मतदाताओं से मतदान कराने के लिए मतदान दल बुधवार को उनके घर पहुंचे और मतदान कराया। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिले में 51 मतदान दल बनाए गए हैं। जो मतदाता किसी कारण से 08 मई को घर पर नहीं मिल पाए हैं, उनसे मतदान कराने के लिए 09 मई को मतदान दल पुनः उनके घर पहुंचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।