कटनीः कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार फायर ब्रिगेड मौके पर

कटनीः कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार फायर ब्रिगेड मौके पर
WhatsApp Channel Join Now


कटनीः कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार फायर ब्रिगेड मौके पर


कटनी, 14 नवंबर (हि.स.)। शहर के माधवनगर इमलिया रोड पटाका दुकान के समीप स्थित नटराज धर्मकाटा के पीछे निजी कुरकुरे फैक्ट्री (नितिन ट्रेडर्स) में मंगलवार की रात आग भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में कमीशनिंग कार्य के लिए मौजूद रहे एसडीएम राकेश चौरसिया और तहसीलदार आशीष अग्रवाल मौके पर उपस्थित हैं।

जानकारी के अनुसार, माधवनगर स्थित कुरकुरे फैक्ट्री में मंगलवार रात करीब नौ बजे लोगों ने धुआं उठते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल कर्मी फैक्टरी में लगी आग को काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम निगरानी के लिए मौजूद है। इसके अलावा कलेक्टर अवि प्रसाद आग की घटना की जानकारी ले रहे हैं। कलेक्टर ने जरूरत के अनुसार सिहोरा, बरही, कैमोर सहित उन सभी स्थानों से फायर ब्रिगेड भेजने के संबंध में चर्चा की है। फिलहाल आग पर काबू पाने नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story