खंडवा: जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

WhatsApp Channel Join Now
खंडवा: जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी


खंडवा, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसमान तक उठ रहा धुंए का गुबार और पूरा अस्पताल धुआं-धुआं हो गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन अस्पताल भवन की वायरिंग और लेबर रूम के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए है।

जानकारी अनुसार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में गुरुवार सुबह लगभग छह बजे अचानक धुंआ उठने से हड़कंप मच गया। धुंआ और आग की लपटे स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम से निकलती देखा मौजूद स्टाफ और ग्रामीणों ने तत्काल काबू कर लिया। अग्निशमन वाहन पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। अस्पताल के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी लोगों के घरों और सरकारी आवासों में बिजली के उपकरण को नुकसान हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से काला व जहरीला धुआं उठता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। जावर स्वास्थ केंद्र के सीबीएमओ डॉ. एनके सेठिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम की वायरिंग और एसी सहित अन्य उपकरणों को आग से नुकसान हुआ है। अस्पताल के वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं था। दोपहर तक लेबर रूम की व्यवस्थाएं सुचारू कर ली जाएगी। अभी कोई प्रसूता भी भर्ती नहीं है। बिजली का वोल्टेज अचानक बढ़ने से आग लगने की बात कही जा रही है। अन्य घरों में भी बिजली उपकरणों को नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story