भोपाल के जवाहर चौक क्षेत्र में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल के जवाहर चौक क्षेत्र में रविवार देर रात दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। धू धू कर एक के बाद एक कई दुकानें आग में जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार रात एक दुकान में आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रुप ले लिया। इसके बाद आस पास मौजूद दूसरी दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक धू-धू कर कई दुकानें एक साथ जल कर राख हो गई। आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। वहीं, इस आगजनी से दुकान मालिकों को लाखों रुपये की नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाचं पड़ताल में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।