बड़वानीः बीईओ दफ्तर में लगी भीषण आग, सरकारी रिकार्ड जला

बड़वानीः बीईओ दफ्तर में लगी भीषण आग, सरकारी रिकार्ड जला
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः बीईओ दफ्तर में लगी भीषण आग, सरकारी रिकार्ड जला


बड़वानी, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के पानसेमल नगर के एक सरकारी कार्यालय में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में सरकारी दफ्तर में रखा सारा रिकार्ड जल गया है।

जानकारी के अनुसार, पानसेमल नगर के दुर्गा मंदिर के समीप बने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कार्यालय में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पानसेमल नगर परिषद के दमकलकर्मियों की टीम ने तुरंत फ़ायर फाइटर वाहनों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के चलते बीईओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी हुई कार्यालयीन सामग्री सहित पुस्तकें जलकर खाक हो गईं। आग किन कारणों से लगी, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। आग लगने से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन भी अभी नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story