इंदौर: ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी मच गई

इंदौर: ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी मच गई
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर: ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी मच गई


इंदौर, 3 अप्रैल (हि.स.)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार सुबह एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें ऊपर तक उठ रही थी। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास लगातार कर रही है। लेकिन आग टायरों में लगातार फैल रही है।

जानकारी अनुसार घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। यहां एक टायर दुकान में बुधवार सुबह आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दूसरी कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही हैं। जिस इलाके में आग लगी है उसके आसपास अनेक होस्टल और रहवासी इलाका, दुकानें हैं। आग लगते ही लोग दुकानों और घरों से बाहर आए गए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टायर की दुकान में आग किस कारण लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है यहां बड़ी संख्या में टायरों का अवैध भंडारण किया जाता है और इन दुकानों में किसी प्रकार के कोई भी फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story