खरगोन: पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 50 फीट ऊंचाई तक उठीं लपटें

खरगोन: पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 50 फीट ऊंचाई तक उठीं लपटें
WhatsApp Channel Join Now
खरगोन: पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 50 फीट ऊंचाई तक उठीं लपटें


खरगोन, 5 मार्च (हि.स.)। खरगाेन में मंगलवार शाम पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें 50 फीट ऊंचाई तक उठी रही थी। धमाके के बाद धुआं एक किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अमले ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ। बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपलझोपा गांव स्थित पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद 50 फीट ऊंची आग की लपटें उठ लगी। एक किमी क्षेत्र में धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही कसरावद, मंडलेश्वर, धामनोद, ठीकरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। पुलिस अमले समेत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर यादव और कसरावद एसडीएम अग्रिम जैन भी मौके पर हैं। आग को काबू करने का प्रयास जारी हैं। आग की भीषणता को देखते हुए पुलिस ने आसपास का यातायात रोक दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story