खरगोन: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
खरगोन, 17 अप्रैल (हि.स.)। खरगोन जिले के पीपलगोन गांव में गुरुवार दोपहर एक कबाड़ गाेदाम में भीषण आग लग गई।थाेड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आग पूरे गाेदाम में फैल गई। आग की भीषणता अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि धुंए का गुबार एक किलाेमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखाें रुपये का नुकसान हाेने का अनुमान है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस और प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार दाेपहर करीब दो बजे की है। पीपलगोन गांव में व्यापारी फरीद खान का गाेदाम है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने बाल्टियों और टंकियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ ही देर में खरगोन और कसरावद से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पुलिस भी तुरंत पहुंच गई थी। गोदाम के आसपास रिहायशी इलाके और दुकानें होने की वजह से आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। कबाड़ व्यापारी को लाखाें रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा आग की चपेट में आकर कई पेड़ भी झुलस गए हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास के खेतों में जलाई जा रही गेहूं की नरवाई से उठी चिंगारी से आग भड़की हो सकती है। पुलिस और प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

