मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन 1 अक्टूबर को
भोपाल, 27 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गीत वन्देमातरम एवं राष्ट्र -गान जन गण मन का गायन 1 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसमें मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने शुक्रवार को बताया कि वर्षा होने की स्थिति में उक्त गायन मंत्रालय क्रमांक-1 के पांचवी मंजिल स्थित कक्ष क्रंमाक 506 में होगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन मंत्रालय में किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।