उज्जैनः मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन 30 को

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन 30 को


उज्जैन, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन 30 दिसंबर को होगा। प्रान्तीय अध्यक्ष राजकुमारी बागड़ी ने बताया कि आयोजन को लेकर उज्जैन शाखा की बैठक शुक्रवार को हुई।

उन्होंने बताया कि अधिवेशन में चालीस शाखाओं से 250 महिलाएं सम्मिलित होंगी। अधिवेशन में विगत दो वर्षों में की गई सेवा गतिविधियों का विवरण, बैनर प्रस्तुतिकरण तथा उनके किए गए कार्यों के अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, अंचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा, राष्ट्रीय बालविकास प्रमुख इंदु गर्ग, अंशु गुप्ता रहेंगी। इस अधिवेशन में महक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story