उज्जैनः शहर में मनाया गया शहीदी पर्व

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः शहर में मनाया गया शहीदी पर्व


उज्जैन, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुद्वारा साहिब माता गुजरी,गीता कॉलोनी में रविवार को भी चार साहबजादे माता गुजरी जी का दो दिवसीय शहीदी पर्व मनाया गया। गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व एवं चारों साहब जादो के शहीदी पर्व पर नन्हे बच्चों ने अपने हाथों से चित्र बनाएं,जिनकी प्रदर्शनी लगाई गई।

अतिथि निगम अध्यक्ष कलावती यादव, जोगेन्दर सिंघ डंग, नीटु वीरजी, पुरुषोत्तम सिंह चावला, चरणजीत सिंह कलरा, इकबाल सिंह गांधी, मकर साहब, हाकम सिंह, सरपंच बाबाजी थे। दीपक राजवानी ने बताया कि अमनदीप सिंघ मंझ साहिबजी, बीबी कौलांवाले एवं सहयोगी द्वारा संगत को गुरुबाणी कीर्तन कथा द्वारा निहाल किया। गीता कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा साहिब माता गुजरीजी में रविवार को कीर्तन, स्थानीय जत्था द्वारा तथा कथा-कीर्तन भाई अमनदीप सिंघ मंझ साहिबजी, बीबी कौलांवाले द्वारा किया गया। कीर्तन की समाप्ति उपरांत गुरुजी के लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारों के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह चावला, चरणजीत सिंह कालरा, इकबालसिंह गांधी, जसवंत मक्कड़ ,सरपंच बाबाजी, हाकम सिंह, जोगेन्दरसिंघ डंग, पदाधिकारी अन्नू अरोरा, हरपाल चावला, अवतारसिंह अरोरा, अवतारसिंह जूनेजा, बंटी मोंगा, विक्की चावला, कपिल अरोरा, जसबीर कौर चावला, हरजीत कौर अरोरा, शिट्टो अरोरा, बबली चावला ने सेवा दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story