राजगढ़ः प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
राजगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम कोयला में शनिवार सुबह खेत में लगे नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर अलग-अलग गांव के एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम हिनौलादेव थाना कालीपीठ निवासी 22 वर्षीय गिरिराज पुत्र कैलाश तंवर और ग्राम बाक्यापुरा थाना कालीपीठ निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने ग्राम कोयला स्थित खेत पर लगे नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। बताया गया है युवक और महिला दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले है साथ ही देर रात दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गए थे सुबह देखा तो खेत में लगे नीम के पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।