विदिशाः एक ही मंड़प में हुए विवाह और निकाह, वैवाहिक बंधन में बंधे 456 जोड़े
विदिशा, 25 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना के तहत रविवार को आयोजित वैवाहिक समारोह में 456 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। एक ही मण्डप में विवाह और निकाह की रस्में अदा की गई है। विदिशा जिला मुख्यालय के रामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक मुकेश टण्डन, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा नव वर-वधुओं को शुभ अशीर्वाद दिया।
पंडित दिनेश शास्त्री ने वैदिक विधि से मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया। मौलवी सैयद साजिद अली काजी ने निकाह की रस्में अदा कराई। मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत हरेक वधु को 49-49 हजार रुपये का चेक बैंक एकाउंट पेय चेक अतिथियों के द्वारा प्रदाय किया गया।
विधायक टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाखों गरीब परिवारों बेटियों को अपने बेटी के विवाह की चिंता नहीं करनी है। बेटियों का विवाह सरकार धूमधाम से करा रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
सामाजिक न्याय विभाग की समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को संयुक्त रूप से जिले के सभी जनपदो व निकायो का संयुक्त योजना के तहत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। तदानुसार नटेरन में कुल 33 विवाह सम्पन्न हुए है विदिशा में कुल 42 में से 36 विवाह व छह निकाह शामिल है इसी प्रकार बासौदा में 101 में से विवाह 83 व निकाह 18, कुरवाई में 68 में से विवाह 33 व निकाय 35, ग्यारसपुर में 45 विवाह तथा सिरोंज में कुल 167 में से 86 विवाह व निकाह 81 शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।