मप्र की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, सतना पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
मप्र की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, सतना पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ पकड़ा


सतना, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बीच बड़ा मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने साेमवार काे गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल और उसके साथी से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि महाराष्ट्र नंबर की एक कार एमएच 49 बीबी 9699 से बड़ी खेप में गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नाका लगाकर कार को रोका तो उसमें से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अनिल बागरी पुत्र जय प्रताप बागरी, निवासी भरहुत नगर हरदुआ और पंकज सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह, निवासी मतहा को गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सतना सेंट्रल जेल भेज दिया गया। मामले का एक अन्य आरोपी शैलेन्द्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी विराट नगर फरा है। दिलचस्प बात यह है कि इसी मामले में शामिल बताया जा रहा शैलेंद्र सिंह कोई और नहीं, बल्कि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई हैं, जिन्हें 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने 50 किलोग्राम से ज्यादा गांजा के साथ पकड़ा था। वह अभी बांदा जेल में बंद हैं। इस तरह एक ही परिवार से दो लोग कम समय में गांजा तस्करी के अलग-अलग मामलों में फंस गए हैं, जिससे सतना से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश तक गांजा सप्लाई का नेटवर्क सामने आ रहा है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है।

एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में गठित टीम ने दबिश देकर दो तस्करों को पकड़ा जिनमें, अनिल बागरी और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शैलेन्द्र सिंह फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद लगभग 46 किलो गांजा, पैकिंग सामग्री और तस्करी में उपयोग की गई कार बरामद की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story