रतलाम: मधुमक्खियों के हमले में कई आदिवासी घायल

रतलाम: मधुमक्खियों के हमले में कई आदिवासी घायल
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: मधुमक्खियों के हमले में कई आदिवासी घायल


रतलाम, 3 फरवरी (हि.स.)। सैलाना के केदारेश्वर मंदिर पर शनिवार दोपहर सामाजिक कार्यक्रम कर रहे आदिवासी समाजजनों पर मधुमक्खियों के हमले में कई लोग चपेट में आ गये, जिन्हें उपचार के लिए सैलाना चिकित्सालय लाया गया जिसमे एक ज्यादा गंभीर होने से इलाज चल रहा है, बाकी का प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला सरवन क्षेत्र स्थित चम्पली खेड़ा से दशाकर्म करने आए आदिवासी समाजजन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान धुआ उड़ने से एकाएक मधुमक्खियों के छज्जे से मधुमक्खियां उड़ी और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर अडवानिया उपसरपंच राधेश्याम पाटीदार मंदिर प्रांगण घटना स्थल पर पर पहुंचे और एसडीएम मनीष जैन व 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई, जंहा से उन्हें चिकित्सालय लाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story