सीहोरः स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत जिलेभर में आयोजित होंगी अनेक गतिविधियां

WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत जिलेभर में आयोजित होंगी अनेक गतिविधियां


- कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गतिविधियां आयोजित करने के दिए निर्देश

सीहोर, 8 सितंबर (हि.स.)। स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर अब 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सभी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रविवार को वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ तथा नगरी निकायों के सीएमओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2017 से ही 'स्वच्छता ही सेवा' का पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के लिये स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को मजबूत किया जा सके।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता के लिये बड़े पैमाने पर एडवोकेसी और नागरिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेगा। यह अभियान सरकार और जनभागीदारी के दृष्टिकोण से चलाया जाएगा, जिसमें लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा ताकि 'स्वच्छता हर किसी का सरोकार बन सके और इसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तीन स्तम्भ हैं। पहला स्तम्भ स्वच्छता की भागीदारी है, इसके अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी जागरूकता बढ़ाने और शपथ, प्रतियोगिताएं, वॉकयॉन, पौधारोपण अभियान जैसी गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों, समुदायों और संगठनों के साथ व्यापक जुड़ाव हासिल किया जायेगा। अभियान के दौरान, स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, पुनर्चक्रित उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव जैसी अभिनव गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी हैं। उन्होंने बताया कि दूसरा स्तंभ श्रमदान है जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें सामुदायिक परिसंपतियों जैसे जल निकायों (नालों, नदियों, बावडियों आदि), सड़कों, रेलवे स्टेशनों, खुले में पड़े कचरा के ढेरों आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। तीसरा स्तंभ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है जिसके तहत सफाई-मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा तथा उसी शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की कार्यवाहियां की जाएँगी।

कलेक्टर सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समिति गठित की हैं। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं संयोजक जिला पंचायत सीईओ होंगे। इसके साथ ही जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष एसडीएम एवं संयोजक जनपद पंचायत सीईओ होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story