मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत की शान बढ़ाई : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक-2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने भारत की शान बढ़ाई है।
उल्लेखनीय है कि मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक-2024 में द्वितीय मेडल प्राप्त हुआ। भारत को अब तक कुल 2 मेडल प्राप्त हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।