धारः प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
धारः प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


धारः प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


धार, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि धार जिले ने विगत दो वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर धार जिले में अब तक किए गए विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिला विकास सलाहकार समिति के बारे में बताते हुए जानकारी देते हुए कहा कि आज इस समिति की प्रथम परिचायात्मक रूप में बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश शासन योजना एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रभारी मंत्री जी द्वारा उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाजसेवी, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के नामित 20 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। कलेक्टर द्वारा बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित जिले की राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय उपलब्धियों से अवगत कराया गया।

प्रभारी मंत्री वियजवर्गीय ने कहा कि विगत दो वर्षों में धार जिले में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में 122 सडकों के नवीनीकरण से 362.00 किमी तथा वर्ष 2025-26 में 45 सड़कों के नवीनीकरण से 118.00 कि.मी. मार्गाे में सुधार हुआ है, जिससे ग्रामीण अंचलों में हर मौसम में आवागमन आसान हो गया है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत अब तक 3 लाख 3 हजार 690 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, घर पहुँच पेयजल सुविधा मिलने से ग्रामीण महिलाओं का जीवन सरल हुआ है और स्वास्थ्य स्तर में सुधार आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत धार जिले के ग्रामीण अंचलों में 1 लाख 45 हजार से अधिक और शहरी क्षेत्रों प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 अंतर्गत समस्त नगरी निकायों में 16,252 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे लाखों परिवार पक्की छत के नीचे सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हैं।. जिले के पीएम श्री और सांदीपनी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और रोबोटिक्स जैसी सुविधाओं उपलब्ध हो जाने से परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार आया है। समिति में शामिल विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ सदस्य जिले के विकास के लिए उपयोगी सुझाव दें। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ जिले का विकास हो, ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए।

प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि धार जिला आज तेज़ी से बदलते हुए विकास की कहानी लिख रहा है-जहाँ सुदृढ़ अधोसंरचना, आधुनिक शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ, उन्नत कृषि, औद्योगिक निवेश और स्वच्छ ऊर्जा मिलकर एक सशक्त और आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। धार जिला निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है तथा आने वाले समय में जिले को विकास के नए शिखर पर पहुंचाया जाएगा। जिले के विकास हेतु बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने सुझाव दिए।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

Share this story