मप्रः मंत्रालय राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी
भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने मंगलवार को मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। शपथ में सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एस.एन.मिश्रा, मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, सचिव संजय गोयल, ओ.पी. श्रीवास्तव सहित मंत्रालय, विंध्याचल,सतपुड़ा तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।