उज्जैन : सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में मनी दीपावली, पुजारियों ने बाबा को करवाया अभ्यंग स्नान

उज्जैन : सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में मनी दीपावली, पुजारियों ने बाबा को करवाया अभ्यंग स्नान
WhatsApp Channel Join Now


उज्जैन : सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में मनी दीपावली, पुजारियों ने बाबा को करवाया अभ्यंग स्नान


उज्जैन : सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में मनी दीपावली, पुजारियों ने बाबा को करवाया अभ्यंग स्नान


उज्जैन, 12 नवंबर (हि.स.)। रविवार तड़के भस्मार्ती के बाद बाबा महाकाल के समक्ष में फूलझड़ी चलाकर दीपावली मनाई गई। बाबा को प्रात: गर्म जल से अभ्यंग स्नान करवाया गया। रविवार को भी सुबह रूप चतुर्दशी थी।

सुबह भस्मार्ती पश्चात बाबा को उबटन लगाकर, स्नान करवाकर, नए वस्त्र पहनाकर विशेष श्रृंगार भी किया गया। पश्चात अन्नकूट नैवेद्य लगाया गयाध्। पहली दीपावली बाबा के आंगन में मनाई जाती है। इसके बाद शहरवासी मुहूर्त में दीपावली पूजन करते हैं। रविवार सुबह से भगवान को दीपावली पर्व की बधाई देने के लिए श्रद्धालुओं का तांता शुरू हो गया,जोकि शयन आरती तक जारी रहेगा।

बाबा महाकाल को दीपावली पर दो बार अन्नकूट नैवेद्य लगाया जाता है। पहला अन्नकूट पुजारी परिवार द्वारा तड़के लगाया जाता है वहीं दूसरा अन्नकूट प्रतिदिन की परंपरा अनुसार सुबह की भोग आरती के बाद लगाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story