मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्म दिन
भोपाल, 1 जून (हि.स)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को अपना जन्म दिन बच्चों के संग मनाया। उन्होंने राजभवन मंदिर प्रांगण में बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। बच्चों को दुलार और स्नेह के साथ मिष्ठान का वितरण किया।
गुजरात के नवसारी में एक जून 1944 को जन्मे राज्यपाल पटेल ने शनिवार को अपने जन्म दिवस के मौके पर भोपाल स्थित राजभवन परिसर स्थित मंदिर में विधिवत् पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने राजभवन की गौशाला पहुँच कर गोमाता का पूजन किया। उन्होंने गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इसके बाद उन्होंने राजभवन परिसर में शमी, बरगद और पीपल के पौधों का रोपण किया।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन के जवाहर खण्ड स्थित कार्यालय में राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल, रेड क्रॉस भोपाल, ब्रह्मकुमारी बहनों और विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों ने भी भेंट की। सभी ने राज्यपाल पटेल को जन्म दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां देकर उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।