मंदसौरः गांधी सागर घूमने जा रहे विद्यार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 40 घायल
मंदसौर, 1 फरवरी (हि.स.)। नीमच जिले की मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी के शासकीय हाईस्कूल के कक्षा नौवीं और 10वीं के 61 छात्र-छात्राओं की जान उस समय संकट में पड़ गई, जबकि पिकनिक पर घुमाने के नाम पर इन बच्चों को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर गांधीसागर लाया गया। ट्राली में ठूंस-ठूंस कर बच्चों को बिठाया गया था। बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली गांधीसागर बांध के समीप घुमावदार घाट से नीचे उतर रही थी, इसी दौरान तीसरे नंबर के मोड पर विद्यार्थियों से ट्राली पलट गई। बच्चे सड़क पर गिरे तो कुछ ट्राली के नीचे दब गए। ट्राली पलटते ही मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए और चार गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश धाकड़, शिक्षक गोपाल मालवीय, विनोद धाकड़, प्रकाश बडेरा एवं शिक्षिका सुनीता मालवीय गुरुवार को पिकनिक मनाने के लिए बच्चों को गांधीसागर बांध क्षेत्र लाए थे। बांध के रामपुरा साइट पश्चिम क्षेत्र के बैरियर मंदिर के समीप भोजन बन रहा था। इस दौरान सभी 61 छात्र-छात्राएं ट्रैक्टर-ट्राली से एवं शिक्षकगण बाइक से डेम क्षेत्र की तरफ घाट सेक्शन से उतर रहे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे घाट घुमावदार मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक एमपी 14 सीए 8454 पलट गई। हादसे में 40 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिन्हें तुरंत गांधीसागर स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से गंभीर घायल चार छात्रों वर्षा (14) पुत्री बंसीलाल धाकड़, हिमांशु (15) पुत्र शंकरलाल धाकड़, निकिता (15) पुत्री दिनेश बैरागी और अरविंद (13) पुत्र बाबूलाल धाकड़ को झालावाड़ रेफर किया गया हैं।
गांधी सागर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गौरव लाड़ ने बताया कि ट्रॉली में 61 छात्र छात्राएं सवार थे। वहीं स्कूल स्टाफ के 4 सदस्य बाइक से इनके साथ ही चल रहे थे। फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ और बच्चों को ले जाने के लिए बस या अन्य वाहन की सुविधा मुहैया क्यों नहीं करवाई गई। यह जांच का विषय हैं। अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज जारी है।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने चौकड़ी के शासकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश धाकड़ को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर हादसे में स्कूल के प्राचार्य की लापरवाही सामने आई है। क्योंकि प्राचार्य ने इस तरह घूमने जाने के संबंध में किसी भी तरह से विभागीय प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली थी। इतना ही नहीं नियम विरुद्ध सभी विद्यार्थियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर ले जाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सीके शर्मा का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही चौकड़ी हाईस्कूल के प्राचार्य प्रकाश धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है। उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मामले की जांच की जा रही है आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।